सोनपम्प नहर बन्द होने से जल स्तर पर पड़ने लगा असर

– ताल तलैया सुखने के साथ हैण्ड पम्प ने भी छोड़ने लगे साथ

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य सोनपम्प 25 फरवरी से ही बन्द होने के साथ मौसम के बदलते स्वरूप नहर से सटे गांवों के जहां ताल तलैया बोरिंग कुओं के लगे सरकारी हैण्ड

पम्प के जलस्तर नीचे खिसकने के साथ पानी की समस्या उठने लगी है। वहीं ताल तलैया सुखने से पशु पक्षिया भी प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकते हुए भी देखें जा रहें हैं। इस सम्बन्ध में पटवध, सलखन, अवई, मारकुंडी इत्यादि ग्रामीणों ने गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्य सोनपम्प नहर चालू कराने की मांग की है। विभागीय जेई अरबिन्द कुमार ने बताया कि अभी ऊपर से कोई आदेश नहीं है किसानों के डिमांड के साथ रोस्टर आने के बाद ही नहर चालू किया जा सकता है।

Translate »