ज्ञापन सौंपे जाने पर जिलाधिकारी ने दिया था आश्वासन।
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। विकास खंड में दस वर्षों से किसी खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी (पंचायत) व जेई की स्थाई नियुक्ति नहीं की गई थी जिससे पंचायत विभाग में भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है यहां बीडीओ कार्यालय बाबूओं के सहारे चल रहा था और करोड़ों रुपए का वारा-न्यारा चल रहा था जेई के न होने से मनमानी तरीके से एमबी करा लिया जाता है।बभनी विकास खंड में रवि कुमार की स्थाई तैनाती कर दी गई है। बताते चलें कि बीडीओ तो हफ्ते या पंद्रह दिनों में कभी आ भी जाते थे लेकिन यहां के लोगों को यह भी पता नहीं कि यहां का असली एडीओ पंचायत है कौन और यहां कामकाज किस प्रकार चल रहा है? जिस बात को लेकर राहुल प्रियंका कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीके मिश्रा ने नवनियुक्त जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया और जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया जिस मामले की खबर एस्एनसी उर्जाचंल में प्रकाशित की गई थी। बीके मिश्रा ने बताया कि अधिकारियों के अभाव में कोंगा घघरा रंदह मचबंधवा डूमरहर गांवों में विकास के नाम पर आवास शौचालय सिंचाई कूप पेयजल कूप आदि मामलों में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है जिस मामले की जांच कराई जानी चाहिए।