विद्युत विभाग बना मुक दर्शक, बड़े हादसे का कर रहा इंतजार।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन अवई जो पुरब दिशा ठिक सड़क से सटे 35 सपरिवार के लोग पुरे बस्ती में रहते हैं जो सैकड़ों लोगों के आबादी के साथ बस्ती के मध्य सोनी मान्टेसरी पुर्व माध्यमिक
विद्यालय के छत से लेकर पुरे बस्ती तक 11000का विधुत प्रवाह लाईन दौड़ता रहता है।जब कि जर्जर विद्युत तार टुट कर गिर भी चुके हैं जिसकी जानकारी बस्ती समेत विद्यालय के प्रबंधक डा रामौतार चौहान ने विभागीय अधिकारियों समेत शासन प्रशासन को कई बार लटकते विधुत तार पोल सहित हटवाने के सम्बन्ध प्रार्थना पत्र के साथ आफिस का वर्षो से
लगातार चक्कर भी काटा लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।इसी क्रम में बस्ती के रामप्यारे पत्रकाने बताया कि विद्यालय के बीचों-बीच के प्रांगण में बिजली की पोल तार लटकता हुआ गया है। इसके नीचे सैकड़ों बच्चे शिक्षण कार्य करते रहते हैं। इन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए 25अगस्त 2020 को मुख्य मंत्री को भी अवगत कराया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस सम्बन्ध में गांधी रामाश्रय, राजाराम चौहान, केशव प्रसाद, पंकज मिश्रा, सुशील कुमार, कमलेश इत्यादि बस्ती के लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली निरिक्षण करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है।