अधिवक्ता के पिता निधन पर शोक, न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

शाहगंज-सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)- तहसील अधिवक्ता समिति की एक बैठक बुधवार को बार भवन में हुई बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार पाठक के पिता एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सिल्वर भरौली निवासी अमरेशचंद्र पाठक के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रहकर अधिवक्ताओं ने मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया।बताते चलें कि बुधवार को ब्रह्ममुहूर्त में 4 बजे सेवानिवृत्त शिक्षक अमरेशचंद्र पाठक ने बीएचयू में अंतिम सांस ली।बीमारी के कारण वह दस दिनों से बीएचयू में भर्ती थे। इस अवसर पर जय सिंह, आदिनाथ मिश्रा, रामकिंकर पाठक, सच्चिदानंद चौबे अरुण त्रिपाठी राजेश पांडेय, रामचरित्र, मदन गोपाल सिंह, अखिलेश पाठक, राम नयन मिश्रा आदि रहे।बीईओ उदयचंद्र राय, भाजपा नेता अरुण कुमार पांडेय प्रकाश पाण्डेय,एसआरजी संजय मिश्रा, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक तिवारी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अनुराग पांडेय, आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राम अनुज धर द्विवेदी, राजेंद्र कुमार मानव, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,वीरेंद्र गुप्ता,अमरेशचंद्र, राजकुमार गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विजय अग्रहरि राकेश कुमार पाण्डेय इत्यादि नेे शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि दी है।

Translate »