समर्थ गुरु रामदास जी महाराज का तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम

समर्थ गुरु रामदास जी महाराज का तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम

गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे के विशेष आमंत्रण पर विंध्य की धरा पर पधार रहे हैं गुजरात के सिद्ध स्वामी समर्थ गुरु रामदास जी महाराज

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- धर्म और संस्कृति, पर्यावरण एवं प्रकृति व मानव सभ्यता के उत्पत्ति स्थलों के दर्शन एवं भ्रमण कार्यक्रम के तहत समर्थ गुरु रामदास जी महाराज का आगमन बुधवार को गुप्तकाशी की सर जमी पर हो रहा है। यह जानकारी गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एवं संस्कृति व पर्यावरण प्रेमी रवि प्रकाश चौबे ने आज पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए दी। उन्होंने बताया है कि उनके विशेष आमंत्रण पर सिद्ध संत समर्थ गुरु रामदास जी महाराज बुधवार को 11:00 बजे नगर के चंडी होटल चौराहे पर पहुंचेंगे जहां धर्म और संस्कृत प्रेमी जनों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। श्री चौबे के अनुसार महाराज का काफिला नगर स्थित मां शीतला माता मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पंचमुखी महादेव पहुंचेगा जहां से भूतेश्वर दरबार और अमर गुफा का परिभ्रमण कर देर शाम सोन नदी तट पर अवस्थित ग्राम वासी सेवा आश्रम में विश्राम करेंगे। गुरुवार को त्रिवेणी संगम स्नान और बाबा सोमनाथ का दर्शन तथा अगोरी और विजयगढ़ दुर्ग एवं मछंदर नाथ का भ्रमण करते हुए रात्रि विश्राम ओम पर्वत पर करेंगे।

Translate »