सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- भारतीय जीवन बीमा निगम में आईपीओ के द्वारा विनिवेश के विरूद्ध, ऑनलाइन डायरेक्ट मार्केटिंग बंद करने ग्राहकों के बोनस बढ़ाने को लेकर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया 1964 के केंद्रीय नेतृत्व के आहवान पर ब्रांच कौंसिल रॉबर्ट्सगंज के

अभिकर्ताओं ने आज निगम के शाखा कार्यालय रॉबर्ट्सगंज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। मंडल के कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विभिन्न मांगों को लेकर अभिकर्ताओं का देशव्यापी एक दिवसीय विश्राम दिवस मनाया जा रहा है आज हमारे संगठन ने कोई नया बीमा व बीमा सम्बन्धित कार्य नहीं किया गया है। लियाफी शाखा रॉबर्ट्सगंज के अध्यक्ष विपिन सिंह व महामंत्री परीक्षित भारद्वाज नेता द्वय ने बताया कि आज की हड़ताल में सभी अभिकर्ता बंधुओ ने समस्त कार्य बंद रखा है। उक्त अवसर पर निराजनाथ, जयप्रकाश, भोला सिंह, अशोक शुक्ला, सुरेंद्रधर, महेश, अशोक कुमार, संकठा प्रशाद, अरविंद चतुर्वेदी, राजेश, अमरेश, जिंटेंद्रलाल, सहित सैकड़ों अभिकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal