50लाख लागत की बन रही शीशी रोड को मानक के अनुसार नहीं मिल रहा पानी

फासिल्स पार्क देखने वाले लोगों ने उठाए सवाल।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन फासिल्स पार्क से राज मार्ग तक रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य होने के साथ शीशी रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार के

द्वारा मजदुरो के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जा रहा एक सप्ताह के लगभग से शीशी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है । जिसे राहगीरों समेत प्रयर्टक और स्थानीय लोगों ने बने निशी रोड को मानक के अनुसार पानी की सिंचाई न होने पर विरोध जताया है। इस सम्बन्ध में स्थानीय बी पी गौतम ने बताया कि काम खत्म हो जाने के बाद एक मजदूर कभी कभार लोगों

को आते-जाते देख पानी की बाल्टी लेकर खानापूर्ति कर दिया करता। इसके पश्चात डाo रामौतार चौहान ने बताया कि शीशी रोड में मानक तीन एक की जगह छः एक का दिया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने फासिल्स पार्क के निर्माण कार्य के गुणवत्ता को लेकर जगजीवन राम, गुलाब, चन्द्रा,सुभाष, रघुराज इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से स्थलीय निरिक्षण कराने की मांग की है।

Translate »