सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद में रविवार को अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल का रामलीला मैदान रावर्टसगंज में आगमन दोपहर मे हुआ जिला कार्यकर्ता सम्मेलन इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने एवं पदाधिकारियों ने
अनुप्रिया पटेल का स्वागत किया। माल्यार्पण करते हुए अनुप्रिया पटेल ने दुद्धी विधायक हरीराम चेरो के नेतृत्व आदिवासी समाज संगठन के लोगों से मुलाकात की बाल्मिकी समाज संगठन के लोगो ने अनुप्रिया पटेल को स्मृति चिन्ह सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में अनुप्रिया पटेल को माल्यार्पण किया गया सरदार वल्लभभाई पटेल की
फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जमुना प्रसाद सरोज ने मंच से जनपद सोनभद्र में अपना दल एस के नेतृत्व में पंचायत चुनाव को लेकर जनपद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरा। अनुप्रिया पटेल ने मंच से कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी अनुशासन को न भूलें और राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव लड़े। उन्होंने सोनभद्र वासियों से कहा कि हम इस पंचायत चुनाव में आप सभी का सहयोग लेने आए हैं आप सभी लोगों का सहयोग हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है।आने वाले सभी पत्रकार बंधुओ की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोगो के बिना तो हम लोग कुछ है ही नही। महिला समाज को संदेश देते हुए कहा कि अब वह दौर चला गया जब राजनीति में लोग ज्यादा
मतलब नहीं रखते थे आज का दौर नया दौर है जब हर व्यक्ति को राजनीति में रुचि है जिस में महिलाओं की भागीदारी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है समाज को नई दिशा देने का काम कर रही है। पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि इस बार का पंचायत चुनाव अपना दल एस अकेले दम पर लड़ने जा रही है और सभी कार्यकर्ताओं चाहे वह छोटा हो जाए बड़ा हो सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष जमुना सरोज, सांसद पकौड़ी लाल कोल ,छानबे विधायक राहुल कोल, राष्ट्रीय राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, विधायक हरिराम चेरो, कार्यक्रम प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार, सोनभद्र प्रभारी रमाशंकर पटेल , जिलाध्यक्ष सतनारायण पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु, वरिष्ठ नेता अंजनी पटेल, जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच महताब आलम, प्रदेश सचिव छात्र मंच रविंद्र सिंह यादव, शिबू खान जिला महासचिव, और तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।