सुपर स्टार दुद्धी ने 35 रनों से जीता फाइनल मैच

15 विकेट लेकर बाबू लाल शर्मा बने मैन आफ द सीरीज

मुख्य अतिथि रही शुभा प्रेम ने विजेता टीम को ट्रॉफी और अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

म्योरपुर/पंकज सिंह

ब्लॉक क्षेत्र म्योरपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के ग्राउंड में चल रहे डॉ रागिणी प्रेम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बी एस ए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब और सुपर स्टार दुद्धी के बीच खेला गया।चल रहे फाइनल मुकाबले में सुपर स्टार दुद्धी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।और पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 132 रन बनाए।सुपर स्टार की तरफ से खेलते हुए रवि 42

रन,रंजीत ने 34 रनों का योगदान दिया वही बी एस ए स्पोर्टिंग की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्सन करते हु बाबू लाल शर्मा ने3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए वही जयंत ने 3 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए।जबाब में बल्लेजी करने उतरी बी एस ए स्पोर्टिंग की टीम 12 ओवर में 5 विकेट खोकर97 रन ही बना सकी।बी एस ए स्पोर्टिंग की तरफ से संदीप सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के और तीन चौके की मदद से 42 रन बनाए वही पी के सिंह ने 25 रनों का

योगदान दिया।वही सुपर स्टार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गोलू और शरद ने 2-2 विकेट लिए।मैच में अम्पायर की मुख्य भूमिका विवेक और सीताराम ने निभाया।वही कॉमेंटेटर लालमन राम रहे।मैच में मुख्य अतिथि रही शुभा प्रेम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत तो लगा रहता है खेल को हमेसा खेल भावना से ही खेलना चाहिए।इसके बाद उन्होंने खेल आयोजित कराने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के खेल समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए।इस टूर्नामेंट को सफलता पूर्वक कराने में संदीप सिंह और प्रमोद कुमार शर्मा की मुख्य भूमिका रही।मौके पर विमल सिंह,डॉ विभा, इंदुबाला सिंह,शिवशरण सिंह,माया सिंह,नीरा,प्रेम दयाल,कमलेश सिंह,ओंकारनाथ पांडेय,यज्ञनारायण,देवनाथ सिंह,विजय कुमार,शुबास शाही,अमन ,अभिषेक,सुमन सिंह,रेखा,आकांक्षा, सपना व हजारो की संख्या में दर्शक दीर्घा उपस्थित रहे।

Translate »