मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

संजय सिंह / दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- बुधवार को जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र

प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन, चुर्क सोनभद्र स्थित सभागार कक्ष में जनपद की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन आयोजित कर समस्त थानों से आये कर्मचारीगण की समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित

किया गया। तत्पश्चात आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी । तदोपरांत आगामी त्योहार होली के दृष्टिगत की गयी तैयारियों, पूर्व निर्धारित 11 बिन्दुओं, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत् प्रतिशत पालन कराने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से

उनको निस्तारित करने,अवैध शराब/मादक पदार्थों के परिवहन/बिक्री व पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, एण्टी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने तथा थानों पर महिला हेल्प डेस्क, सी-प्लान, डीजिटल वालंटियर, सवेरा योजना, 1090, 112, 108, UPCOP इत्यादि से जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के सम्बन्ध में समस्त थाना-प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, समस्त-उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, विभिन्न शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Translate »