समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के अंतर्गत महुअरिया रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे दोहरीकरण में लगी कंपनी के बैचिंग प्लांट पर ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध बालू गिराने का मामला व इस गोरखधंधा की वीडियो बनाने में दो युवकों की पिटाई के मामले में जांच तेजी पकड़ ली है ,डीएम द्वारा गठित उपजिलाधिकारी रमेश कुमार की नेतृत्व में गठित टीम में द्वय अधिकारी उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने आज पीड़ित युवकों का घंटे भर बन्द कमरें में कलमबंद ब्यान दर्ज किया है|
बता दे कि 13 मार्च शनिवार की रात्रि महुअरिया स्थित रेलवे दोहरीकरण में लगी कंपनी के पैचिंग प्लांट पर ट्रैक्टर से बालू गिर रहा था जिसे देखकर ग्रामीण युवक वीडियो बनाने लगे ,इतने में मौके पर कार व बाइक से पहुँचे करीब 5 की संख्या में पहुँचे खननकर्ताओं ने मौके पर पहुँच कर वीडियो बना रहे युवकों का मोबाइल लूट कर उन्हें दौड़ा दौड़ा कर उन्हें लाठी डंडे से खूब पिटाई की थी ,जिसकी खबर की संज्ञान ले जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मामले जांच कमेटी गठित कर दी है| आज सीएचसी दुद्धी पर उपचार उपरांत दोनों युवकों का ब्यान दर्ज किया गया | आमजनमानस ने अधिकारियों से मामले की जांच कर सही सही कार्रवाई की उम्मीद लगाई है जिससे क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगते हुए अराजकता कम हो और अमन चैन स्थापित हो सके|