19वे सोनांचल कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- अम्बेडकर स्टेडियम ओबरा में चल रहे 19वें सोनांचल कप प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रांची बनाम एन ई आर रेलवे वाराणसी के बीच निर्धारित 25 – 25 ओवरों का मैच खेला गया। आज प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ओबरा तापीय परियोजना के अधिशासी अभियंता इंजीनियर कुमार गौरव केन विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष वीरेश सिंह रहे अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त
किया गया टॉस जीतकर रांची ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम निर्धारित 25 ओवर के मैच में 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया ,रांची के सबसे सफल बल्लेबाज विकाश विशाल रहे जिन्होंने 40 गेंदों पर 10 चौको और 1 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली उनका साथ अन्नी ने 25 गेंदों पर 35 रनों का योगदान दिया, पप्पू सिंह ने 35 गेंदों पर 33 रन बनाए,एन ई आर रेलवे वाराणसी के सबसे सफल गेंदबाज शमशुल हूडा 5 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए वही सौरभ श्रीवास्तव ने 5 ओवर 37 रन देकर 2 विकेट लिये, सुजीत यादव ने 2 ओवर 27 रन 1 विकेट झटके। जवाब में उतरी एन ई आर रेलवे वाराणसी की टीम 4 विकेट से 24 ओवर में ही 203 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर गई एन ई आर रेलवे वाराणसी के सबसे सफल बल्लेबाज मानस चौबे रहे जिन्होंने 29 गेंद पर 50 रन बनाये, सावंत सिंह ने 35 गेंदों पर 50 रन बनाए, राजकुमार ने 23 गेंदों पर 35 रनों का योगदान दिया वही सौरभ ने 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ 25 रनों की नाबाद पारी खेली, रांची के सबसे सफल गेंदबाज विनय रहे जिन्होंने 5 ओवर 30 रन देकर 1 विकेट झटके, युवराज ने 5 ओवर 58 रन देकर 2 विकेट, विकाश सिंह ने 5 ओवर 33 रन 1 विकेट लिया । यह मैच को जीतकर एन ई आर रेलवे वाराणसी 19वे सोनांचल कप के फाइनल में पहुंच गयी। इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्तर प्रदेश के रणजी खिलाड़ी मानस चौबे को बिल्ली मारकुंडी के प्रमुख समाजसेवी चंद्र शेखर मौर्या जी के द्वारा दिया गया। फाइनल मुकाबला एनी आर रेलवे वाराणसी बनाम नाइन स्टार ओबरा के बीच कल 17 मार्च दिन बुधवार को खेला जाएगा । कल फाइनल मुक़ाबले में मुख्य अतिथि के रुप मे प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष रमेश वैश्य जी रहेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में देव प्रकाश मौर्य व रमेश सिंह रहेंगे। मैच में निर्णायक की भूमिका में रोशन सिंह व प्रदीप शर्मा रहे , स्कोरिंग का कार्यभार अमन राय ने संभाला व कॉमेंटेटर के रूप में संकट मोचन झा व राजू यादव ने संभाला। प्रतियोगिता अध्यक्ष पी डी राय , कलीम खान ,के के पासवान, अमित अग्रवाल रिक्की, मुकेश तिवारी, फैज़ल खान, राजेश यादव , दिनेश सिंह मुंडी, संजय यादव,राजू लामा उपस्थित रहे।