राष्ट्रपति कार्यक्रम देखने छत्तीसगढ़ से आ रहे युवक को ट्रक ने मारा धक्का, घायल

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

शीशटोला महुअरिया संपर्क मार्ग पर धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड वाहन।

बभनी। रविवार को बभनी थाना क्षेत्र के शीशटोला गांव में राष्ट्रपति कार्यक्रम देखने आ रहे युवक को ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मर्चा नौगईं थाना रघुनाथ नगर छत्तीसगढ़

निवासी बिहारी उम्र 35 वर्ष जो राष्ट्रपति कार्यक्रम को देखने के लिए मोटरसाइकिल से आ रहा था तभी बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने धक्का मार दिया और वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों ने छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि

छत्तीसगढ़ के चौपता घाट से हो रहे खनन के कारण छत्तीसगढ़ सीमा से सटे शीशटोला महुअरिया मोड़ संपर्क मार्ग से धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों का संचालन किया जाता है जिससे ग्रामीणों में भय बना होता है कई बार प्ररदर्शन के बावजूद भी जिला प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा और है स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि काफी मशक्कत के बाद दो राज्यों को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग का निर्माण कराया गया लेकिन ओवरलोड वाहन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Translate »