महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान के बैनर तले डॉक्टर बृजेश महादेव का अनूठा प्रयास
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोविड-19 के दौर में डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह शिक्षक एवं साहित्यकार बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र द्वारा संचालित 10वां राष्ट्रीय वेबीनार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान के तत्वाधान में संपन्न हुआ. दसवां वेबीनार “सक्षम बिटिया – समर्थ नारी” गूगल मीट द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें
लगभग तीन दर्जन से अधिक विद्वानों ने प्रतिभाग किया. वेबीनार की अध्यक्षता डॉक्टर बीना सिंह एसोसिएट प्रोफेसर जीडी बिनानी पीजी कॉलेज मिर्जापुर उत्तर प्रदेश ने किया तथा बतौर मुख्य अतिथि पी. नजीम बेगम एसोसिएट प्रोफेसर दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा चेन्नई उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मिथिलेश द्विवेदी वरिष्ठ साहित्यकार सोनभद्र उत्तर प्रदेश और डॉक्टर कुसुमलता असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चुनर मिर्जापुर मौजूद रही. प्रमुख वक्ताओं में अंजना झवर लोहाटी लेखिका गुजरात, डॉ रुचिका श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर आचार्य सुदर्शन बीएड कॉलेज सीतामढ़ी बिहार, डॉक्टर मोहम्मद सहिदुल इस्लाम असिस्टेंट प्रोफेसर एसआरएम विश्वविद्यालय चेन्नई तमिल नाडु, तबस्सुम निगार रिसर्च स्कॉलर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली, डॉ वेद प्रकाश वेदी असिस्टेंट प्रोफेसर साकेत महाविद्यालय अयोध्या उत्तर प्रदेश, डॉक्टर हेमलता वर्मा गेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड, सुश्री अंजू रावत असिस्टेंट प्रोफेसर साकेत महाविद्यालय अयोध्या उत्तर प्रदेश, डॉक्टर राम बिहारी मौर्य प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज कौशांबी उत्तर प्रदेश, सुश्री सुमन सिंह शिक्षिका बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र उत्तर प्रदेश ने वेबिनार में विचार व्यक्त किए. अध्यक्षता कर रही डॉक्टर बिना सिंह ने शिक्षा में बेटियों के पिछड़ेपन के कारण पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि पी.नजीम बेगम ने कैसे बनेंगी बेटियां सक्षम पर अपना विचार व्यक्त किया. विशिष्ट अतिथि डॉ मिथिलेश द्विवेदी ने सक्षम बिटिया समर्थ नारी, डॉक्टर कुसुम लता ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान, अंजना झावर लोहाटी- सक्षम बेटियां, डॉ रुचिका श्रीवास्तव -दहेज उत्पीड़न अधिनियम की जानकारी, डॉक्टर मोहम्मद शहीदुल इस्लाम- सरकारी योजनाएं और नारी सम्मान, तबस्सुम निगार -बेटियों की सुरक्षा एवं पास्को एक्ट की जानकारी, डॉ वेद प्रकाश बेदी- सशक्त महिला आत्मनिर्भर समाज, डॉक्टर हेमलता वर्मा- सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी, सुश्री अंजू रावत- बाल विवाह अधिनियम की जानकारी, डॉक्टर राम बिहारी मौर्य- आत्मनिर्भरता की राह पर महिलाएं, सुश्री सुमन सिंह द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं वीरेंद्र शर्मा द्वारा सक्षम बिटिया अभियान पर प्रकाश डाला गया. वेबीनार में सर्वश्री डॉ अजय कुमार मौर्य, विनोद कुमार, श्याम बिहारी, सुरेंद्र बहादुर, डॉक्टर संतलाल, रीमा सोनकर, रंजना सिंह, राम नारायण चौहान, डॉक्टर राजेश, प्रमाणिक झारखंड, पूनम यादव, कीर्ति शर्मा, कमलेश चंद्र, डॉक्टर अखिलेश छाया सिंह अंशिका मिश्रा अंतरिक्ष पांडे सहित 3 दर्जन से अधिक विद्वानों ने प्रतिभाग किया. अंत में डॉ बृजेश महादेव द्वारा सभी सम्मानित वक्ताओं और श्रोताओं का आभार प्रकट करते हुए वेबीनार के समापन की घोषणा की गई।