क्यूआरटी टीम के साथ उपनिरीक्षक ने सीमा से सटे क्षेत्रों में किया कांबिंग

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। सेवाकुंज आश्रम में राष्ट्रपति आगमन को लेकर बभनी पुलिस पुरी तत्परता के साथ छत्तीसगढ़ सीमा से लगी हुई है शुक्रवार को बभनी थाना क्षेत्र के बचरा बड़होर क्षेत्रों में क्यूआरटी फोर्स ने उपनिरीक्षक श्रीकांत यादव व उनके मयहमराहियों के साथ कांबिंग किया। इस संबंध में श्रीकांत यादव ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यक्रम को लेकर बभनी पुलिस छत्तीसगढ़ सीमा से सटे गांवों में समय-समय पर कांबिंग कर रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार क्षेत्र भ्रमण में लगी हुई है बताते चलें कि महामहिम के आगमन को लेकर भारी मात्रा में एसटीएफ बीएसएफ व पीएसी फोर्स की तैनाती होगी।जिनके ठहरने की व्यवस्था के लिए जगह-जगह

संस्थानों में उचित व्यवस्था होगी।

पंचायत चुनाव को लेकर भी पुलिस एलर्ट।

बभनी। पंचायत व जिला पंचायत चुनाव को लेकर भी पुलिस की काफी सक्रियता है जगह-जगह पर बुथ केंद्रों का भी निरीक्षण किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई अशांति न फैलाई जा सके जगह-जगह व चट्टी-चौराहों पर अनावश्यक भींड़ न लगने को लेकर गांवों में पुलिस दौरा कर रही है।

Translate »