सोनभद्र- 32वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जनपद का नक्शे के सामने केक काटने के बाद कांग्रेसजनों ने सोनभद्र सृजन व जनपद के प्रमुख विकास में कांग्रेस के योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचारगोष्ठी आयोजित की गई।विचारगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक ने कहा कि जनपद के कांग्रेसजनों सामाजिक संगठनों,छात्र नेताओं व पत्रकारों ,वरिष्ठ अधिवक्तावो के मांग व
संघर्षो के बाद जनपद सोनभद्र का निर्माण उत्तर प्रदेश के तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी जी द्वारा किया गया जो एक बहुत हर्ष का विषय है आज हम सोनभद्र की 32 वी स्थापना दिवस मना रहे है सोनभद्र के सृजनकार पूर्व सांसद स्वर्गीय पनिया जी ने सोनभद्र नाम सुझाया व जनपद के विकास में स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री कमला पति तिवारी, लोक पति तिवारी जी पूर्व विधायक पंडित रामनाथ पाठक जी, ग्रामवासी जी द्वारा किये गए बड़े बड़े विकास कार्य किए जिसे हम जनपद वासी सलाम करते हैं उनके प्रयासों का हम सदैव आभारी रहेंगे परंतु आज के जनप्रतिनिधि बस शौचालय को ही सर्वंगीण विकास समझ रहे है उन्हें जनपद के भविष्य के लिए सोचना होगा जिससे कि इतिहास उन्हें भी याद कर सके आज स्थिति यह है कि जो विकास कार्य कांग्रेस के जमाने मे हुआ है का भाजपा सरकार जीर्णोद्धार तक नही करा पा रही सोन लिफ्ट के विस्तार का मामला अटका हुआ है बड़ी बड़ी नहरों की सफाई तक नही हो पा रही जिनसे की हेड से टेल तक पानी पहुच सके तो किसानों को लाभ मिले विश्व विद्यालय बने जिसने छात्र पढ़ सके नई कल काखाने बने जिसने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिले जनपद में जनहित के काम होने चाहिए जनसरोकारी सोच होनी चाहिए जिनसे की जनपद के चहुमुखी विकास हो यही मंगलकामना है आज जनपद के स्थापना दिवस के दिन युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एडवोकेट धीरज पांडेय ने कहा कि इस जनपद से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी जी का बहुत लगाव था सोनभद्र के लिए बहुत काम किया जिसका उदाहण गोविंद बल्लभ पंत जलासय, चुर्क डाला सीमेंट फैक्ट्री, सोन लिफ्ट परियोजना, एनटीपीसी, एनसीएल, रेनुसागर परियोजना, ओबरा थर्मल पावर नगवा बांध, बलुई बंधी, सिलहट कट परियोजना,कठौता बंधा, रघुनाथ पुर बंधी,भेलाही बंधी, अमौली बंधी, रेनुकूट अलमुनियम परियोजना, घाघरा पुल बैराज बांध, बजरिया बांध, हसुआ नदी पर पुल, कर्मनाशा पुल, बनारस से सोनभद्र को जोड़ने का काम,घाघर नहर, शाहगंज रजवाहा, रेलवे स्टेसन अस्पतला, विद्यालय, कलकारखाने के साथ साथ चार राज्यो को जोड़ने वाली सड़क निर्माण और जो भी बड़े काम जनपद में हुए वह सब कांग्रेस के जमाने के ही बने है उसके बाद कांग्रेस की सरकार जाने के बाद कि सरकारों ने सिर्फ बेचने का ही काम किया बनवाने का नही इसलिए जनपद के विकास में कांग्रेस के योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता। उक्त अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश ओझा, शुशील पाठक, युवा काँग्रेसज़ जिलाध्यक्ष अमित चौबे, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव,एनएसयूआई नेशनल क्वाडीनेटर विवेक सिंह, जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, उषा चौबे,शशांक मिश्रा, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, निगम मिश्रा, शालिग्राम कनौजिया, मृदुल मिश्रा शंकर दुबे, दीपू पांडेय, विमल चौबे,जितेंद्र पांडेय,प्रदीप चौहान,विजेंद्र नाथ त्रिपाठी,चन्द्रांशु द्विवेदी, गुंजन श्रीवास्तव,शंकर दुबे,उपथित रहे।