संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- आज जेपी इंडस्ट्रियल कांप्लेक्स चुर्क के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वृहस्पतिवार को 50 में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं संविदा श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई गई कारखाने में कार्यरत संविदा कर्मी कर्मचारियों एवं श्रमिकों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (श्रमिक एवं
प्रशासन) सुधीर मिश्रा के मार्गदर्शन में कंपनी में कार्यरत फायर एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी श्री शशिकांत यादव के नेतृत्व में सुरक्षा के लिए एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कारखाना परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश गर्ग ने हेलमेट की महत्वता के बारे में समझाया तथा लोगों को उचित सुरक्षा कीट पहनने की सलाह दी सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर महाप्रबंधक (विद्युत )श्री संजय सरन ने उपस्थित लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को बताया एवं सड़क सुरक्षा के नियम को पालन करने के लिए समझाया उन्होंने यह भी बताया नेशनल सेफ्टी काउंसलिंग मैं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को अस्तित्व में लाने की पहल की थी राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को मनाए जाने की शुरुआत 4 मार्च 1972 से हुई थी भारत में इसी दिन नेशनल सेफ्टी काउंसलिंग की स्थापना की गई थी जिस कारण इस दिन को नेशनल सेफ्टी डे के रूप में मनाया जा रहा है उन्होंने यह भी बताया कि की विद्युत कार्यों में हमेशा कर्मचारी सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ही कार्य करें कर्मचारी हमेशा सुरक्षित रहेगा उनका कहना है कर्मचारी जब सुरक्षित रहेगा तो उनका परिवार भी हमेशा सुरक्षित रहेगा। सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के दौरान धर्मेंद्र, मनोज अग्रवाल ,अखिलेश श्रीवास्तव, संदीप यादव ,डीपी त्रिपाठी ,शीशन पाल आदर्श श्रीवास्तव, नीरज गौड़ ,एवं फायर तथा सेफ्टी विभाग के शशि शेखर ,कल्याण देव, पवन मिश्रा, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, तथा जेपी कंपनी के बहुत से अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन फायर एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी श्री शशिकांत यादव ने किया।