मारवाड़ी युवा मंच एवं सोन महिला शाखा द्वारा सशक्त महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- मारवाड़ी युवा मंच एवं सोन महिला शाखा द्वारा सशक्त महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान भवन में किया गया जिसके अंतर्गत एक ऐसी सशक्त महिला का सम्मान किया गया जिनके पति की आंखों की रोशनी नहीं है जिन्हें पिछले कई वर्षों से दिखाई नहीं देता है लोगों के घरों में काम करके उन्होंने अपने घर का जीवनयापन किया है उन्होंने अपनी मेहनत से अपनी तीनों बेटियों की शादी की और आज भी अपने

परिवार की जिम्मेदारी उठा रही है। ऑपरेशन द्वारा उनके पति की आंखों की रोशनी वापस आ सकती है जिसके लिए उन्हें 5000 रुपए की आवश्यकता थी अतः सोन महिला मंच द्वारा उन्हें 5100 रुपए सहयोग स्वरूप भेंट किए गए मंच सदस्यों द्वारा दुशाला उढ़ा कर आमंत्रित सशक्त महिला का स्वागत किया गया एवं युवा मंच के अध्यक्ष पंकज कानोडिया द्वारा नकद राशि भेंट देकर उनका सम्मान किया गया। अध्यक्ष पंकज कानोडिया ने कहां महिला मंच द्वारा इस तरह के सेवा भाव के कार्य बहुत ही सराहनीय है और आगे भी हमेशा होते रहने चाहिए जिसके लिए युवा मंच का सहयोग सदैव रहेगा महिला मंच की अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने कहा की सशक्त महिला सम्मान के अंतर्गत हम किसी भी उच्च पद महिला अर्थात डॉक्टर ,टीचर, महिला पुलिसकर्मी आदि किसी का भी सम्मान कर सकते हैं सभी आदरणीय एवं सम्मान योग्य है परंतु मंच द्वारा ऐसी दृढ़ और साहसी महिला का सम्मान कर उन्हें यह अनुभव कराया गया कि वे समाज के लिए एक सशक्त और प्रेरणादायक महिला है। यही मंच का उद्देश्य है कार्यक्रम संयोजक दीप्ति केडिया ने कहा आज भी हमारे भारत मे बहुत गरीबी है ऐसी बहुत सी पीड़ित महिलाएं हैं जो बहुत मेहनत करके भी अपना गुजारा नहीं कर पा रही है ऐसी सशक्त महिलाओं की मदद करना मंच के लिए बहुत ही गौरव की बात है कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष निक्की कानोडिया, भारती अग्रवाल ,किरण पाडिया ,सुलेखा अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल, ज्योति शर्मा, रितु जालान आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Translate »