वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग हुए घायल

डाला-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग घायल हुए। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने दुर्घटना मे शामिल वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग साढे दस बजे

पहली घटना डाला चौकी क्षेत्र स्थित डाला चढ़ाई पर मोटरसाइकिल सवार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी हादसे को देख पिकअप के पीछे आ रही लगभग तीस मजदूरों से भरी मैजिक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया लिहाजा मैजिक वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पलट गई घटना के

बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सड़क हादसे में बाइक सवार अमरजीत गुप्ता (30) पुत्र रविंद्र गुप्ता निवासी घोरावल हाल पता ओबरा व पिकप सवार प्रताप (35)पुत्र बसंतू, शंकर (40)पुत्र रमई देवनाथ( 35) पुत्र बबई तीनों निवासी कोड़रा कोड़री बेलहत्थी घायल हो गए आसपास के लोगों की मदद से सभी मैजीक सवार मजदूरों को बाहर निकाल कर घटना की सूचना पुलिस को दी तथा घायलों को उपचार के लिए बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार कराया गया संयोग अच्छा रहा कि बडा हादसा टल गया। जबकि मैजीक में रानीताली, हथवानी, दुद्धी के लगभग तीस मजदूर सवार होकर फफराकुंड ओबरा रेलवे में कार्य करने जा रहे थे घटना में शामिल पिकप को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर चौकी परिसर में खडा करा दिया है। दुसरी घटना मंगलवार की सुबह साढे ग्यारह बजे मोटरसाइकिल सवार मीतापूर करगरा से रेणुकूट जा रहें थे की चोपन थाना अन्तर्गत जवारीडाड़ के पास बाईक सवार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे मिट्टी के टीले से जा टकराए जिसमे बाईक सवार भगवंता उम्र 26 वर्ष पुत्र रामसनेही गनेल 28 वर्ष पुत्र स्व बिहारी दोनो घायल निवासी मीतापूर करगरा के रहने वाले है, बाईक सवार अनियंत्रित होकर गिरे होने की सूचना राहगीरों द्वारा 112 पीआरबी पुलिस व एम्बुलेंस को दी, दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनो घायलों को इलाज हेतू चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया और रोड के किनारे पडी बाईक को पीआरबी पुलिस ले आई और डाला पुलिस चौकी को सपूर्द कर दी।

Translate »