सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव):सदर नगर स्थित राजस्थान भवन में मारवाड़ी महिला मंच सोन शाखा की ओर से बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण बनारस की टीम निंजा एकेडमी की ओर से दिया गया। इस मौके पर मारवाड़ी मंच की
अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने कहा कि बालिकाओं को इस तरह का ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण देना हमारे समाज के लिए अति महत्वपूर्ण है। इसी के माध्यम से समाज में नारी ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रह सकती है।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पंकज कानोडिया ने अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक चित्रा जालान ने कहा ‘जब है नारी में शक्ति सारी,तो क्यों कहे इन्हें बेचारी’। रक्तदान संयोजक पूजा अग्रवाल सहित कोषाध्यक्ष निक्की कनोडिया, दीप्ति केडिया, भारतीय अग्रवाल, सुलेखा अग्रवाल, किरण पाडिया, रितु जालान आदि सदस्य उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal