कोन ब्लाक की नामांकन के लिए अपर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

तसीलदार को प्रस्ताव प्रेषित करने का दिया निर्देश

कोन-सोनभद्र-(नवीन चन्द्र)- पंचायत चुनाव व बोर्ड परीक्षा की तिथि लगभग एक होने से नवसृसजित कोन ब्लाक का स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल को राजकीय इंटर कालेज से परिवर्तन कर महुद्दीनपुर स्थित रामनरेश सुग्रीव साहू महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल परिवर्तन किया गया। जिसके निरीक्षण में जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर व तसीलदार सुनील सिंह पहुचे जिस पर यह जानकारी होने पर जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता,व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल, शंशाक शेखर मिश्रा,अवधेश,मिथिलेश

जायसवाल,वेदप्रकाश,जगरनाथ आदि दर्जनों की संख्या में महाविद्यालय पहुँच कर उक्त अधिकारी को नवसृसजित कोन ब्लाक से चुनाव की नामांकन प्रकिया समेत सभी पंचायत चुनाव निर्वाचन कार्य कोन से सम्पन्न कराने का पत्रक सौपा। वही अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सदर विधायक भुपेश चौबे पर पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी का भी फोन आया था कि पंचायत चुनाव सम्बंधित समस्त प्रकिया कोन से सम्पन्न कराया जाय ताकि शासन की मंशा के अनुरूप नवसृसजित कोन ब्लाक का लाभ ग्रामीणों को मिल सके। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उक्त पत्रक को तसीलदार सुनील सिंह को देते हुआ निर्देश दिया कि पुनः कोन ब्लाक ने नामांकन कराने के लिए प्रस्ताव भेजिए वही पत्रक सौपने सर्वदलीय ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आप लोगो को कोन ब्लाक से ही नामांकन समेत समस्त निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।

Translate »