बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।न्याय पंचायत स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन संकुल शिक्षक मोबीन अहमद के अध्यक्षता में बभनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय असनहर में किया गया, जिसमें न्याय पंचायत के अन्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
जिसके मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवनरायन सिंह खरवार रहे।टीएलएम मेले में शुन्य निवेश नवाचार का प्रयोग कर शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों द्वारा स्व निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री का स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया गया। जिसे अतिथियों, अभिभावकों व बच्चों द्वारा घूम-घूमकर निरीक्षण किया गया। वही शिक्षक, शिक्षामित्र व
अनुदेशकों द्वारा स्टाल पर सजाए गए टीएलएम के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों ने टीएलएम मेले का आनन्द उठाया। टीएलएम मेला में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें सबसे ज्यादा योग्य शिक्षक हमारे विद्यालयों में कार्यरत हैं, अवश्य ही आप सरकार की मंशा एवं भावनाओं के साथ कार्य करने में कामयाबी हासिल कर करेंगे तभी हमारा ब्लॉक प्रेरक बन पाएगा सभी अध्यापक पूरे मनोयोग के साथ कार्य करें। अब लोगों में परिषदीय विद्यालयों के प्रति बेहतरी शिक्षा ब्यवस्था पर भरोसा जागृत हुआ है और इसका जीता जागता उदाहरण नामांकन में वृद्धि होना है। टीएलएम निर्णायक मंडल द्वारा प्राथमिक विद्यालय असनहर (प्रथम) को प्रथम स्थान, कम्पोजिट विद्यालय खैराडीह, घघरी, प्राथमिक विद्यालय नवाटोला (प्रथम) द्वितीय स्थान, प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला, तेन्दूघुटरा, डूभा तृतीय स्थान प्राप्त किए। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, महामंत्री संदीप सिंह, आदर्श शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद, ब्लाक मीडिया प्रभारी चन्द्रसेन पाण्डेय, संगठन मंत्री शकीर अख्तर, अटेवा एवं यूटा संघ के ब्लाक अध्यक्ष संतोष कुमार यादव,उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामनगीना सिंह यादव, अनुदेशक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्याम चरन, एआरपी जगरनाथ, एआरपी नन्दलाल, वरिष्ठ संकुल शिक्षक विनोद कुमार,संकुल शिक्षक अंकित कुमार, शशि शंकर श्रीवास्तव, अखिलेश द्विवेदी,मसूद अहमद, मोहम्मद अकरम, प्रवीण सिंह सहित अन्य शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।