बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों को बुनियादी भाषा में दक्षता दिलाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जो आज संपन्न हुआ। मंगलवार को दो दिवसीय आधारशिला
क्रियान्वयन संदर्शिका समृद्ध हस्त पुस्तिका प्रिटरिच मैटेरियल एवं गणित किट के दूसरे बैच का प्रशिक्षण रहा खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भाषा एवं गणित में बुनियादी शिक्षा दिलाने के लिए कराया जा रहा था। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण को संपन्न किया।इस मौके पर प्रशिक्षण के प्रशिक्षक एआरपी जगरनाथ, नंदलाल, संतोष यादव, मो.आरीफ, बिंद्रा प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।