शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा चलाऐ जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल संजय वर्मा के निर्देशन में प्रचलित अभियान के क्रम में थाना कर्मा क्षेत्र के गांव
सहदेइया बैडाड.मे लगे मोबाइल टावर टावर उपकरण की चोरी करनेवाले अन्तर्राज्यीय गिरोह मे शामिल अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त नाशीर पुत्र जहीर, शहजेब पुत्र रहीशुद्दीन,मनीष कुमार पुत्र मवाशी,रिजवान पुत्र कल्लू समस्त निवासी तेलीयाना सरनावाली गली थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में करमा थाना प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह व उपनिरीक्षक बंजरग बली चौबे, हेड कांस्टेबल रमेश चंन्द्र यादव, कास्टेबल मृत्युंजय सिंह व शशिकांत शामिल रहे।
अपने शहर का अपना एप अभी डाउनलोड करें .