सोनभद्र- सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी की टीम को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम के द्वारा दो पिकअप में लदे कुल 14 गौ वंशों को बरामद किया गया। आपको बताते चलें कि सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी की टीम को 23 फरवरी 2021 की भोर/सुबह में मुखबिर से सूचना मिली कि दो पिकअप से कुछ गौ

वंशों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है, सूचना मिलते ही चौकी की टीम तुरंत हरकत में आई और सुकृत चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय के हमराह हेड कांस्टेबल- नागेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल- पंकज शुक्ला, कांस्टेबल – नान्हू यादव, कांस्टेबल – तौकीर खां के द्वारा तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई और उनका पीछा किया गया, लेकिन तस्करों को इस बात

की भनक लग गई और वे अपनी गाड़ी तेजी से भगाने लगे। इस दौरान बहुत देर तक भागम-भाग चला और जब पुलिस की टीम तस्करों को रोकने के लिए आगे बढ़ती तो तस्कर अपनी गाड़ी को पुलिस के गाड़ी के आगे कर दे रहे थे। और आखिर में नागनार हरैया में एक पुलिया के पास दोनों पिकअप के चालक सहित तस्कर गाड़ी से कूदकर भाग गये। तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा दोनों पिकअप को सुकृत चौकी में लाया गया और लोगों की मदद से सभी गौ वंशों को पिकअप से उतारा गया। जिसमें दोनों पिकअप में सात-सात गौ वंश थे अर्थात कुल 14 गौवंश थे इस आपरेशन में जब्त एक पिकअप बिना नंबर प्लेट की थी तस्कर गौ वंशों को बिहार में ले जाकर तस्करी करने के फिराक में थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal