दो अध्यक्ष, एक महामंत्री, एक कला संकाय प्रत्याशी का नामांकन हुआ अवैध

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा मे आगामी होने वाले छात्रसंघ निर्वाचन सत्र 2020-21 मे वैध एवं अवैध रूप से एवं नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों की अन्तिम सूची सोमवार की देर शाम निर्वाचन अधिकारी

द्वारा जारी कर दी गयी। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधिक सत्यापन के उपरांत दो अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश कुमार यादव व राहुल कुमार पांडेय एवं एक महामंत्री प्रत्याशी रोहित कुमार सिंह व एक कला संकाय प्रतिनिधि प्रत्याशी शेरु लाल का नामांकन अवैध घोषित कर दिया गया वही नाम वापसी में एक महामंत्री प्रत्याशी आकाश चौरसिया ने अपना नाम स्वयं वापस ले लिया। वैध प्रत्याशियों मे अध्यक्ष पद के

एक प्रत्याशी कुँवर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशी आकाश कन्नौजिया, प्रेम सागर, किशन मोदनवाल, मनमोहन, आकाश कुमार, महामंत्री पद के दो प्रत्याशी धीरज कुमार यादव, पवित्र कुमार जायसवाल, पुस्तकालय मंत्री के चार प्रत्याशी बबलू, प्रभाकर, सौरभ कुमार गुप्ता, अमन महमूद खान, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के तीन प्रत्याशी दीपक कुमार, मुतालिब, प्रदीप कुमार यादव व कला संकाय प्रतिनिधि सुनीता कुमारी का नामांकन वैध घोषित किया गया। उक्त आशय की जानकारी निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर मीरा यादव ने दिया।

Translate »