बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
वनकर्मियों ने आदिवासी कर्मा लोकनृत्य के साथ मनाया जश्न।
बभनी। वन क्षेत्र के स्थानीय कार्यालय परिसर में वन प्रभाग रेनुकुट से आए वनकर्मियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें वन क्षेत्र बभनी व म्योरपुर के लोग भी सम्मिलित थे। संयुक्त तत्वावधान में वन रक्षक पद पर तैनात राम गोपाल दुबे को संघ का अध्यक्ष चुना गया

सभी वनकर्मियों ने माला पहनाकर स्वागत किया और आदिवासी कर्मा लोकनृत्य का भी आयोजन किया भाजपा मंडल महामंत्री जवाहर जोगी ने भी माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान उपाध्यक्ष पद पर श्यामलाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अगस्त मुनि तिवारी महामंत्री, गोविंद कुमार संयुक्त मंत्री, राधाकृष्ण पांडेय संगठन मंत्री, लवकेश सिंह प्रचार मंत्री, विनीत सिंह समेत अखिलेश यादव साजिद हुसैन को भी अन्य पदों की ज़िम्मेदारियां दी गईं। बैठक धीरेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र वन रक्षक सुरेंद्र यादव अखिलेश यादव अनिल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal