वालीबॉल मैच मे नक्सल प्रभावित गाँव केरवा(ओनौली) के युवा खिलाड़ी और थाना पुलिस जवानों के बीच वालीबाल मैच मे पुलिस टीम रही विजेता

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत थाना परिसर में नक्सल प्रभावित गाँव केरवा (ओनौली) के युवा खिलाड़ी और थाना पुलिस जवानों के बीच रविवार को वालीबाल का मैच खेला गया। थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने

प्रतियोगिता का शुभारम्भ फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । तीन सेट के मैच में पुलिस टीम के कैप्टन काँस्टेबल रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए केरवा (ओनौली)

की टीम को जीत के लिए पचीस प्वाइंट के लक्ष्य का पिछा करते हुए मात्र चौदह प्वाइंट ही बना पाई और पुलिस टीम ने मैच पर क़ब्ज़ा कर लिया। पुलिस की ओर से कैप्टन रामेश्वर प्रसाद के अलावा खिलाड़ी अंसार सिद्दीक़ी, शैलेंद्र मिश्रा, शेषनाथ यादव,ओमनारायण यादव और चंद्रशेखर तथा

केरवा(ओनौली) की टीम के खिलाड़ियों में पंकज, प्रवीण, अनिल कुमार, रामलाल(कैप्टन),रामबाबू तथा सनोज ने प्रतिभाग किया। कास्टेबल घनश्याम पाल व महिला कास्टेबल शालिनी शुक्ला ने मैच में कमेंट्री की तथा मैच रेफरी के रूप में उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह रहे। इस मैच के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »