अधिवक्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन कर किया कार्य बहिष्कार
– प्रदेश भर में हो रही वकीलों की हत्या एवं दुर्व्यवहार का मामला
– मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर शनिवार को वकीलों ने राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में चक्रमण करते हुए नारेबाजी की साथ ही मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश भर में आए दिन अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार एवं हत्या की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसपर कोई अंकुश नहीं
लग पा रहा है। कहा कि अधिवक्ताओं के आश्रितों को मुआवजा व नौकरी मिले, अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। वकीलों ने कहा कि अब अधिवक्ता समाज ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके लिए चाहे जितना बड़ा संघर्ष क्यों न करना पड़े किया जाएगा। वकीलों के कार्य बहिष्कार से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी भी परेशान रहे। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में एसबीए महामंत्री सत्यदेव पांडेय, डीबीए महामंत्री अतुल प्रताप सिंह, दयाराम यादव, महेंद्र प्रसाद शुक्ला,वारिश अली, राजेश कुमार, धर्मेंद्र द्विवेदी, प्रदीप पांडेय, श्रवण पांडेय, जितेन्द्र कुमार,रामप्रसाद यादव आदि शामिल रहे। उधर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा ने दूरभाष पर हुई बातचीत में कहा कि यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर वकीलों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार एवं उनकी आए दिन हो रही हत्या के मामले में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया गया है। इसकी वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा है और वादकारी भी परेशान रहे।