ब्यवसायी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित तेली पोखरा शनिवार को एक ब्यवसायी द्वारा दबंग सरहंग शोहदों को महिलाओं और बालिकाओं को छिटाकशी अशब्दो का विरोध करना महंगा पड़ गया। ब्यवसायी के साथ लड़ाई झगडे करने के साथ जान से मारने की धमकियां भी दे डाली जिससे ब्यवसायी राजु गुप्ता पुत्र
बाबु लाल गुप्ता ने अपनी जान-माल की सुरक्षा ब्यवस्था देखते हुए नामजद तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में ब्यवसायी ने बताया कि इस मुहल्ले में आये दिन शोहदों असमाजिक अराजक तत्वों व्दारा शराब के नशे में धुत्त होकर दुकान पर समान लेने आए महिलाओं और बालिकाओं को छिटाकशी अशब्दो का प्रयोग करने के साथ छेड़छाड़ भी करते रहते हैं। इसी क्रम में अत्यधिक ज्यादती होने पर ब्यवसायी ने इसका विरोध करने लगा तो सरहंगो दबंगों ने ब्यवसायी को मारने पीटने के साथ जान से मारने की धमकियां भी दे डाली। जिससे व्यवसायिक ने लिखित तहरीर देकर गुरमा पुलिस चौकी से न्याय की गुहार लगाई है।