शिक्षा क्षेत्र नगवां में टीएलएम मेले का आयोजन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शिक्षा क्षेत्र नगवां के न्याय पंचायत खलियारी के समस्त परिषदीय विद्यालयों की संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय खलियारी के प्रांगण में शुक्रवार को प्रेरणा टी एल एम मेला का आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित कुमार दूबे खंड शिक्षा अधिकारी नगवां मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं विशिष्ट अतिथि महेन्द्र जायसवाल शिक्षक संघ ब्लाक

अध्यक्ष नगवां रहें कार्यक्रम की अध्यक्षता पारसनाथ पाण्डेय प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर और कार्यक्रम का संचालन नवीन दूबे शिक्षक ने किया। शिक्षण सहायक सामाग्री टी एल एम मेला के दौरान न्याय पंचायत खलियारी में आने वाले 15 प्राथमिक विद्यालय 03 उच्च प्राथमिक विद्यालय 03 कम्पोजिट विद्यालय है जिसमें कुल 57 अध्यापक 24 शिक्षा मित्र 07 अनुदेशक है सभी लोगों ने स्टाल लगाकर स्कूलों में छात्र छात्राओं को पठन पाठन के लिऐ शिक्षण सहायक सामाग्री का स्वयं निर्माण करके शिक्षक बंधुओं ने बेहतरीन प्रदर्शनी लगाया और कम्पोजिट विद्यालय तेनूडाही कक्षा 6 के छात्र ओम पाण्डेय ने सर नेम की प्रस्तुति को शिक्षण सत्र के दौरान छात्रों को याद करने की विधि का प्रदर्शन किया ओम पाण्डेय को खंड शिक्षा अधिकारी ने दो सौ रूपये पुरस्कार देकर ओम का उत्साह वर्धन किया। शिक्षण सहायक सामाग्री के प्रदर्शनी मेला में न्याय पंचायत खलियारी के सभी अध्यापक बंधुओं ने स्वच्छ भारत मिशन पर्यावरण मौलिक अधिकार नैतिक शिक्षा मानव रीढ पशु पक्षी सप्ताह महीना वर्ष गिनती पहाङा सहीत हिन्दी भाषा की ज्ञान सचित्र बनाकर मेला में विद्यालय वार स्टाल लगाकर प्रदर्शनी में भाग लिऐ और सबका निरीक्षण कर अध्यापक बंधुओं बेहतर प्रयास को देखते हुऐ धन्यवाद खंड शिक्षा अधिकारी नगवां ने किया। कार्यक्रम में जितेन्द्र पासवान ग्राम प्रधान खलियारी रमेश चन्द्र पाण्डेय क्षेत्र पंचायत सदस्य खलियारी और शिक्षक अरूणेश पाण्डेय, आनंद देव, केशव, उमाशंकर विश्वकर्मा,संतोष पाण्डेय, सीता कुमारी, रामसरीखा यादव उपस्थित रहे।

Translate »