विंढमगंज में बिते रात जलसा का आयोजन सम्पन्न

ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)

विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जामा मस्जिद के ठीक सामने प्रांगण में बीती रात रजा ए मुस्तफा और इस्लामिया मिलत सोसाइटी कि निगरानी में जलसा ख्वाजा गरीब नवाज का आयोजन हुआ। जिसमें प्रयागराज से आए मुफ्ती मुजाहिद हुसैन मिस्बाही साहब भी शरीक हुए पूरी रात नगर उंटारी से आए

एजाज अंजुम ने शमा को शेरो शायरी से बांधे रखें बीती रात जामा मस्जिद के सामने ख्वाजा गरीब नवाज के जलसे में आये उल्लामा ने तकरीर करते हुए कहा कि “उनका मांगता हूं जो मंगता ही होने देते इस हवाले तुम्हें तन्हा नहीं होने देते मेरे हर ऐब की करते हैं वो पर्दा पोशी मेरे जुल्मों का तमाशा नहीं होने देते” दुनिया में सबसे बड़े धर्म में से एक इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर को नबी और रसूल आदि नामों से भी पहचाना जाता है उन्होंने कुरान को आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया था मोहम्मद साहब ने हमेशा सच बोला और सच का साथ दिया इनके दुश्मन भी इनको सच्चा कहते थे पैगंबर मोहम्मद साहब सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि सारी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए उनके आने से दुनिया में जी हालत का अंधेरा मिट गया कुरान की तिलावत हुई अंत में दरूद ओ सलाम का नजारा पेश किया गया और क्षेत्र की आफत मनावर से महफूज रखने मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआएं भी की गई इस दौरान नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर नारे रिसालत या रसूल अल्लाह किनारे गुजर रहे थे। इस दौरान मौलाना रुस्तम अली, सदर सुहेल अहमद खान, मुजिब खान, शाहरुख खान, शाहनवाज, डब्लू खान, राजु हवारी, नसीम अंसारी, इम्तियाज खलीफा, सरफराज सिद्धकी, और कमेटी के सभी नौजवान साथी ने एकजुट होकर जलसे के आयोजन को सफल बनाया।

Translate »