आये दिन राहगीर समेत जानवर भी गिरकर होते है घायलगुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र स्थित गुरमा वार्ड नंबर 9 शीतला मंदिर सम्पर्क मार्ग से कब्रगाह सम्पर्क मार्ग जगह-जगह गड्ढों में तब्दील होने के साथ पुलिया के मध्य भारी वाहनों के
दबाव से गड्ढो में तब्दील हो जाने से आम छोटे वाहनों
के आवागमन को लेकर परेशानी हो रही है वहीं रात के अंधेरे में आम राहगीरों के साथ पालतू जानवरों भी गिर कर घायल होते रहते जब कि इस सम्बन्ध में छ माह पुर्व ही नगरवासियों समेत समाज सेवी नवयुवक उधम सिंह यादव ने भी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं लेकिन आज तक इस मामले में कोई पहल नहीं किया गया। इस सम्बन्ध में राजेश, इरफान अली, अफजल, लड्डु, फारुख खां इत्यादि नगर वासियों ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क मार्ग मरम्मत कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal