उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं मासिक समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)- विकास खण्ड के ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी में बुधवार को प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र मनोहर प्रसाद एवं नीतिआयोग से निशांत कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया बैठक में लगभग दो दर्जन विन्दुओं पर चर्चा की गई। वही संकुल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संकुल शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने सबसे पहले विद्यालयों में हो रहे कायाकल्प से सम्बंधित जानकारी देते हुए विस्तृत जानकारी दी वही चौदह मूल भूत सुविधाओं के प्रगति के बारें में अवगत कराया।
वही उप शिक्षा निदेशक/ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र मनोहर प्रसाद ने बैठक को संबोधितकरते हुए कहा कि विद्यालय खुलने से पहले सभी लोगों को तैयारी कर लेनी चाहिए।अगर सभी शिक्षक/शिक्षामित्र व अनुदेशकों मिलकर कार्य करें तो विद्यालय को प्रेरक बनाया जा सकता है। वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनी का औचक निरीक्षण किए और कक्षा शिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं सें शैक्षिक जानकारी हासिल की वही उनके जरूरतों के बारे में पूछा। इस दौरान एआरपी चतरा विमल कुमार, एआरपी बभनी संतोष कुमार, जगरनाथ, मोबीन अहमद प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के चन्द्रजीत सिंह, आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »