सन जुबली क्लब क्रिकेट क्लब को हराकर महादेव क्लब ने ट्राँफी पर किया कब्जा

ओम प्रकाश रावत-विंढमगंज (सोनभद्र)- भारती इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर शनिवार को 15 दिनों से चल रहे सन जुबली कास्को क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में महादेव क्रिकेट क्लब ने सन जुबली क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित कर विजेता ट्राफी पर अपना नाम दर्ज कर लिया समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दुध्दीमनोज सिंह ने विजेता ट्राफी और ₹13000 नगद प्रदान गया किया। दोपहर टास जीतकर सन जुबली क्रिकेट क्लब विंडमगंज के कप्तान शिवम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, निर्धारित 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए सन जुबली क्रिकेट विण्ढमगंज के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अजय गुप्ता 32 रन मनीष गुप्ता23 रन शिवम गुप्ता21 राजन गुप्ता 20 रनों का योगदान दिया महादेव क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि गुप्ता ने एक विकेट रवि यादव दो विकेट उज्जवल पटेल 2 विकेट प्राप्त किए
जवाबी पारी खेलने उतरी महादेव क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 12 ओवर में ही 118 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया महादेव क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उपेंद्र यादव ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 57 रन बनाए और उज्जवल पटेल ने 31 रन बनाया सन जुबली क्रिकेट के तरफ से गेंदबाजी करते हुए राजन मद्धेशिया ने तीन विकेट और शिवम एक मनीष एक विकेट प्राप्त किए, मैन आफ द मैच का पुरस्कार उपेंद्र यादव को दिया गया इसके अलावा टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रवि गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक राजन मद्धेशिया बेस्ट बॉलर उदय गुप्ता बेस्ट बेस्ट मैन उपेंद्र यादव दिया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा ने कहा कि खेल से आपस में भाईचारा का भावना उदय होता है विशिष्ट अतिथि मनोज मिश्रा ने कहा कि खेल हमें अनुशासित होने का पाठ पढ़ाता है। समापन समारोह में सुरेंद्र सिंह, राकेश केसरी, संजय गुप्ता,नीरज केसरी, उदय जायसवाल, अशोक जयसवाल, मनीष जायसवाल, जबी खान, मुजीब अहमद, ओम प्रकाश मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »