बभनी-सोनभद्र (अरुण पांडेय)- थाना क्षेत्र के भलपहरी ग्राम पंचायत के महुआदोहर में शुक्रवार की देर शाम सीढ़ी से पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई मृतक के पिता ने बताया कि मुकेश कुमार जायसवाल पुत्र कन्हैयालाल 22 वर्ष जो अपने घर की सफाई कर रहा था तभी अचानक उसका पैर सीढ़ी से फिसल गया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर धनवंतरी चिकित्सालय रिहंद नगर एनटीपीसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मौके की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया चिकित्सकों ने मृत का मेमो शनिवार को सुबह थाने में भेंज दिया मेमो के आधार पर बभनी सब इंस्पेक्टर रामायण राम ने अपने मय हमराहियों के साथ धनवंतरी चिकित्सालय बीजपुर में जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेंज दिया सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal