सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक बजट पेश होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जिला संगोष्ठी का आयोजन विवेकानन्द प्रेक्षागृह में किया गया। जिला संगोष्ठी में बतौर मुख्यअतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष/विधान परिषद में उपनेता लक्ष्मण आचार्य रहे। संगोष्ठी का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डाॅ श्यामा प्रसाद जी के चित्र पर मुख्य अतिथि लक्ष्मण आचार्य भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व सदर विधायक भूपेश चौबे ने पुष्प अर्पित कर किया। लक्ष्मण आचार्य दुसरी बार विधान परिषद सदस्य बनने पर पहली बार जनपद आगमन पर जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के नेतृत्व में हिन्दुवारी तिराहे पर व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा चण्डी होटल तिराहे पर सैकड़ों मोटर साइकिल के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष/विधान परिषद में उपनेता लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि देश 70 वर्षों तक जूझता रहा नेता आते रहे नेता जाते रहे वादा करते रहे लेकिन वादा पूरा करते
नहीं किन्तु जबसे भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनी मोदी जी ने वादा नही बल्कि संकल्प लेते है, और संकल्प को पूरा करने का काम करते है, आज हमारे कार्यकर्ता गर्व से कह सकते है कि मोदी जी ने जो संकल्प लिया उसे पूरा किया आज चाहे नौजवान हो व्यापारी हो, वकिल हो, किसान हो इन सभी लोगों ने जगह जगह संगोष्ठि कर सभी वर्गाे का ध्यान रखकर ऐतिहासिक बजट पेश करने पर बधाई दे रहे है। मोदी सरकार के इस बजट में स्वास्थ्य शिक्षा कृषि बुनियादी संरचनाओं का विकास सड़क परिवहन सुरक्षा, रक्षा, रोजगार, श्रृजन सहित भारत को आर्थिक शक्ति बनाने का सुदृढ़ आधार दिया है। यह सभी का बजट है सभी के लिए बजट है हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है उज्जवला योजना में अब तक 8 करोड़ महिलाएं लाभन्वित हो चुकी है, वही इस योजना का विस्तार करते हुए एक करोड नये लाभार्थी को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है। कोरोना काल वैश्विक बिमारी में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री कि दृढ़ इच्छा कि देन है कि हमारे देश में सबसे पहले वैक्सीन बनाने का सफल काम किया और दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका को वैक्सीन दिया हमने जो वादा किया उसको पूरा करने का प्रयास भी करते रहे धारा 370, 35ए, और अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाने का वादा किया गया उसे आज पूरा करके किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष
अजीत चौबे ने कहा कि बजट मे न्यू इण्डिया को संकल्पना के साथ मेक इन इंण्डिया, डिजिटल इंण्डिया का ध्यान रखा गया है बजट देश को विश्व गुरु बनाने की ओर ले जायेगा। गोष्ठी को सदर विधायक भूपेश चौबे, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रतन लाल गर्ग, राजेश गुप्ता, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक ओमप्रकाश तिवारी, ज्ञानेन्द्र राय एडवोकेट, जे0पी0 सिंह एडवोकेट ने भी ऐतिहासिक बजट पेश होने पर मोदी जी के प्रति मृख्य अतिथि लक्ष्मण आचार्य को अभिनन्दन पत्र सौंप कर आभार प्रकट किया।
संगोष्ठी में मुख्यरुप से रामलखन सिंह, अशोक मिश्रा, गोविन्द यादव, अमरेश पटेल, रामुसन्दर निषाद, ओबरा चेयरमैन प्राणमती देवी, उदयनाथ मौर्य, ई0 रमेश पटेल, अनूप तिवारी, संतोष शुक्ला, अजीत रावत, कन्हैया लाल जायसवाल, मनोज सिंह, मनोज सोनकर, मिठाई लाल सोनी, मोहन लाल केशरी, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रमेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष बलिराम सोनी, राजेश गुप्ता, रंजना सिंह, विनय श्रीवास्तव, मंजू गिरी, सुनिता पाण्डेय, अंशू अग्रहरी, प्रमिला जायसवाल, पुष्पा सिंह, सुमन केशरी, नर्मदा केशरी, सरोज केशरी आदि उपस्थित रहे।