पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच मे जुटी
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शराब के नशे में डंडे से हमला कर अपने पिता को लहू-लुहान कर मौत के घाट उतार दिया मामला चोपन थाना क्षेत्र के रेडियाँ गांव की है। बताया जाता है रेडियाँ गांव के रहने वाले समई (50) पुत्र भागीरथी के एक पुत्र दिमागी रूप से अस्वस्थ रहता था बुधवार की रात वह शराब का सेवन कर अपने पिता किसी बात को लेकर विवाद कर लिया इसी दौरान अचानक वह लाठी निकालकर कर पिता के सिर पर वार कर दिया जिससे वह लहू-लुहान होकर जमीन पर गिर पड़े यह वाकया देख परिजन हो-हल्ला करने लगें तत्काल एम्बुलेंस मंगाकर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान समई की मौत हो गयीं। चोपन थाना के वरिष्ठ एसआई अवधेश यादव ने बताया की मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है आरोपी पुत्र के खिलाफ 304 का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया की आरोपी पुत्र का दिमागी रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal