सोनभद्र- तहसील घोरावल के जमगाई गांव के लेखपाल गोपेन्द्र पांडेय द्वारा थाना शाहगंज मे दो नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट व सरकारी अभिलेखों को फाडऩे का आरोप लगाया गया है जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। शिकायती प्रार्थना मे लेखपाल के द्वारा बताया गया कि राजस्व निरीक्षक क्षेत्र शाहगंज मटरू लाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी घोरावल के आदेश पर भूमि पैमाइश हेतु जमगाई गांव में मौके पर आधा दर्जन लेखपालों के साथ गए हुए थे कि गांव के ही चार लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने व सरकारी अभिलेख फाडऩे का प्रयास किया जिसकी लिखित शिकायत थाना शाहगंज मे दर्ज करा दी गई हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal