शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज के मैदान में चल रहे स्व० गौरी शंकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को तीसरा क्वार्टर फ़ाइनल मैच शाहगंज और डॉ एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमे शाहगंज ने टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15ओवर सभी विकेट खोकर 87 रन बनाए जबाब में उतरी डा० एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम मात्र 13 ओवर में 88 रन बना कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन आफ द मैच राघव ने शानदार 33 गेदो पर 39 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल थे। दूसरे मैच मे
प्रतियोगिता का दूसरे सेमीफाइनल डॉ एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी एवम् कानपुर के बीच खेला गया जिसमें कानपुर ने टाँस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और डॉक्टर एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया पहले बलेबाजी करती हुई डॉ एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खो कर 102 रन बनाए कानपुर को 103 रनों का लक्ष्य दिया कानपुर की टीम 12 ओवर में मात्र 90 रन ही
बना पाई जिसमें डॉ एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी ने विजय प्राप्त कर फाईनल मे प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच निखिल रहे जिन्होंने 3 ओवर मे 14 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए और बैटिंग करते हुए 11 गेदों
पर 18 रन बनाए जिसमें शानदार एक छक्का शामिल था। प्रतियोगिता में अंपायर के रूप में अमित सिंह, नरायन सोनी, लवकुश पाठक और कमेंट्रेट अमृत गुप्ता स्कोरर रजत केशरी रहे। इस मौके पर देवेंद्र पांडेय, सुरेश सिंह, मनोज केशरी, आलोक पटवा, श्री प्रकाश सिंह, आकाशबली सिंह, नारायण सोनी, कन्हैया सिंह पटेल, सुनील चौबे, रोहित पटेल, रवि केशरी, सचिन पांडेय, मनीष केशरी, शनि गुप्ता, रोहित सिंह, संदीप सिंह, संतोष सिंह,नीरज चौबे, लवकुश सोनकर,अवध विहारी सिंह पटेल, सुधीर पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे ।