कोटा की दुकान आबंटन को लेकर ग्रामीणों का तहसील पर प्रदर्शन

घोरावल-सोनभद्र- बुधवार को महुआव पांडेय में कोटा की दुकान के चयन को अधिकारी गांव में पहुचे थे जहां दुकान आबंटन प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों ने एतराज जताया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में तीन स्वयं सहायता समूह का संचालन होता है तथ्य को छुपाकर गांव के एक स्वयं सहायता समूह को दुकान आबंटित करने का प्रयास किया गया जिसकेबाद ग्रामीणों ने आबंटन प्रक्रिया का विरोध कर आयोजित बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद ग्रामीण उपजिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र उनके कार्यालय में दिया कि गांव में कोटा की दुकान का चयन प्रक्रिया तथ्य छुपाकर कराने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने बुधवार की बैठक को निरस्त करते हुए आगे कोई तिथि निर्धारित की जाय गांव में संचालित स्वयं सहायता समूह पूजा,सरस्वती व गंगा संचालित है जिसमें गांव में संचालित तीनों स्वयं सहायता समूहों को समुचित जानकारी देते हुए चयन प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाय। इस अवसर पर माया देवी,रेखा,मुनिया,नीता,आकांक्षा,सुकुवारी,सुधा,अमरावती बिफनी,संदीप कुमार,लवकुश आदि मौजूद रहे।

Translate »