भष्टाचार की पोल खोल रहा मचबंन्धवा मे बना सामुदायिक शौचालय

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। ग्रामीण क्षेत्र में बसे परिवारों के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की धज्जिया उडाई जा रही है।जिस वजह से परिवारों की बड़ी आबादी शौच के लिए खुले में जाने को मजबूर हैं और अर्धनिर्मित शौचालय कूड़ेदान में तब्दील होता जा रहा है। इन शौचालयों के पूर्णरूपेण तैयार हो जाने पर ग्रामीण परिवार के एक बड़े तबके को काफी सुविधा मिलती। बावजूद इसकेग्राम प्रधान का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी विकासखन्ड बभनी के मचबंन्धवा मे बना सामुदायिक शौचालय अधुरा पडा भष्टाचार की पोल खोल रहा है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बसे भूमिहीन महादलित परिवारों को खुले में शौच हेतु जाने से रोकने के लिए ग्राम पंचायतो मे स्थलों का चयन कर सामुदायिकशौचालयों का निर्माण कराया गया है। बभनी विकास खन्ड के मचबंन्धवा मे बना शौचालय आज तक पुरा होने का इन्तजार कर रहा है ।अधुरे पडे़ शौचालय को लेकर ग्रामीणो मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है । ग्रामीणो का कहना है कि सामुदायिक शौचालय निर्माण मे धन के बंन्दरबाट से शौचालय अधुरा पडा है। विभागीय खाना पुर्ती हेतु बाहर से पोताई लिपाई पेन्टिंग कर काफी सजाया गया है जबकि भीतर का कार्य पुरा अधुरा पडा है। इस सम्बन्ध मे जब ग्राम पं.वि.अधिकारी चारुलता ने बताया कि हमे अभी कुछ दिन पहले मचबंन्धवा गाँव का जार्ज मिला है शौचालय अधुरा है काफी खांमियां है उसे पुरा कराया जायेगा। स्थानीय ग्रामीणो ने अधुरे शौचालय को पुरा कराने हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Translate »