ओम प्रकाश मिश्रा
–परिसीमन से पहले ही मतदाताओं को पटाने के लिए दावत शुरू
मिर्ज़ापुर।
हाईकोर्ट केआदेश से पंचायत चुनाव का रास्ता साफ होते ही भावी प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है। परिसीमन तो अभी नहीं आया है फिर भी भावी प्रत्याशी गुणा गणित लगाने लगे हैं।दावत व चरण स्पर्श के बहाने मतदाताओं को पटाने की कोशिश शुरू हो गई है।जिन प्रत्याशियों ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी थी,वे भी अब कुर्ता-पायजामा झाड़-पोंछ कर मैदान में आने का मन बनाने लगे हैं। कोई अपनी जाति बिरादरी के बल पर तो कोई जातियों में बंटवारा कराकर चुनाव जीतने की गणित लगाने लगे हैं।धनबल के सहारे भी कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में आने की तैयारी कर रहे हैं। परिसीमन आते ही खुलकर प्रचार करने की तैयारी अभी से जोर पकड़ने लगी है।किसको जिला पंचायत के लिए, किसको क्षेत्र पंचायत के लिए और किस वार्ड से किसको सदस्य बनाया जाय,इसकी भी गणित प्रधान पद के प्रत्याशी लगा रहे हैं। परिसीमन चाहे जो आये इसका प्रवाह किये बगैर भावी प्रत्याशियों ने तैयारी शुरू कर दी है,वे या तो स्वयं या अपने चहेते को प्रधान बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने के लिए कमर कस लिये हैं।