ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत शुक्रवार सायं राजगढ़- घोरावल मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो पुलिया में टकराकर पलट गई। जिससे एक बृद्ध महिला व एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया।
काेन भरूहवां गांव निवासीनी धनवंती 82 वर्ष पत्नी छुन्नी अपने दरवाजे पर दो छोटे छोटे बच्चों के साथ आग ताप रही थी कि राजगढ़ से घोरावल की तरफ जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पुलिया में टकराते हुए पलट गई।जिसकी चपेट में आने से बृद्ध महिला घायल हो गयी।वही सोनभद्र जनपद के नेवारी गांव निवासी बोलेरो सवार रवि 50 वर्ष पुत्र रामपति भी घायल हो गया। दोनो घायलो को एंबुलेंस से राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहा बृद्ध महिला की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal