मानक के विपरित बनी सड़क उखड़ गई गिट्टीया
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- मारकुंडी मुख्य मार्ग 6 माह पुर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार के व्दारा बनवाया गया था जो आज के परिवेश में पुनः जगह जगह गड्ढों में तब्दील होने के साथ पेंटिंग किया गया गिट्टीया सड़क के किनारे फैल जाने से दो पहिया

वाहनों के लिए और भी खतरा हो गया है। जब कि इसी मार्ग से जिले आलाधिकारियों का आवागमन भी होता है जगह जगह गड्ढों में तब्दील सड़क के साथ नाली का बहता सड़क पर पानी आम लोगों के आवागमन के साथ पैदल चलने वालों के लिए भी

समस्या हो गया है। उक्त सम्बन्ध में एस के गुप्ता, चन्दन सिंह, अमित कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, रवि कुमार रिंकू मेहता राजेश इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से स्थली निरिक्ष के पश्चात पुनः सड़क के साथ पटरियों का भी मरम्मत कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal