ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा चोरी के 82 हजार रुपये के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया, दिनांक 31.01.2021 को थाना को0 कटरा पर वादी संजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 गुलाबचन्द्र निवासी इमरती चौराहा थाना को0 कटरा मीरजापुर के तहरीर के आधार पर मेडिकल स्टोर के गल्ले का ताला खोलकर रुपये चुरा लेने के संबंध में नामजद (नौकर) अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त पंजीकृत अभियोग की विवेचना व वाछिंत चोर की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते दिनांक – 04.02.2021 को उ0नि0 जितेन्द्र सरोज चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार थाना को0 कटरा मयहमराह का0 शिवकुमार मौर्या द्वारा वाछिंत चोर (बाल अपचारी) हर्षित सोनी पुत्र राजेश सोनी निवासी मदन पंण्डित की गली गणेशगंज थाना को0 कटरा मीरजापुर को संगोमहाल रेलवे क्रासिंग के पास से समय -11.15 बजे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 82000 रुपये बरामद कर, अभियुक्त को मां0 न्यायालय/ जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal