सुलभ शौचालय न होने से यात्रियों और दुकानदारों को होती है काफी समस्या
चोपन-सोनभद्र(अरविन्द दुबे)- स्थानीय बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय नहीं हाेने से यात्रियों व आसपास के दुकानदारों काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त समस्या काे लेकर भाजपा चोपन मंडल कोषाध्यक्ष व मनोनीत सभासद धर्मेश जैन ने गुरुवार को प्रभारी मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की है। इस दौरान श्री जैन ने बताया कि

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित उक्त बस स्टैंड पर हमेशा यात्रियों की भीड़ लगी रहती है।जंहा शौचालय के अभाव में विशेष रूप से महिलाओं एवं यात्रियों काे अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते अनेक बार यात्रियों की बस भी छूट जाती है। सुलभ शौचालय जैसी मुलभूत सुविधाओं का अभाव लंबे समय से चला आ रहा है तथा स्थानीय प्रशासन से अनेक बार इस समस्या की ओर ध्यान दिलाया जा चुका है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इस संबंध में दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सुलभ शौचालय बनवाए जाने की मांग की गई है। इस दौरान भाजपा नेता रामसुंदर निषाद ,अंकुर जायसवाल, विकास बंसल के साथ बीजेपी नेता व स्थानीय जनता मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal