देश को आजादी काफी त्याग व बलिदान से मिली है, जिसे अक्षूण्य बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है-प्रभारी मंत्री

सोनभद्र। सोनभद्र जिले, उत्तर प्रदेश व देश के अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कर्मस्थली व उनके गांव को ’’चौरी-चौरा शताब्दी समारोह’’ के अवसर पर यादगार बनाने व प्रेरणा लेने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायं और उनके त्याग बलिदानों के प्रति नागरिको को जागरूक किया जाय। शहीद उद्यान परासी दूबे के सुन्दरीकरण के लिए स्मृति द्वार व उच्च कोटि की सम्पर्क सड़क मार्ग बनाया जाय। देश को आजाद कराने में ’’चौरी-चौरा‘‘ का काफी महत्वपूर्ण योगदान है। सोनभद्र के साथ ही प्रदेश, देश के अमर शहीदों के त्याग और बलिदान पर कार्यक्रम शताब्दी समारोह के माध्यम से 04 फरवरी, 2021 से शुरू होकर 04 फरवरी, 2022 तक चलेगा। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कर्मस्थली उनके गांव व घर पर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ें स्लोकन को प्रदर्शित किया जाय और उनके कृत्यों के प्रति विचार गोष्ठी के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाय। सोनभद्र जिले के लगभग 112 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव के घरों पर दीप प्रज्जवलित करने के साथ ही उनके आश्रितों को सम्मानित करते हुए उनके कृत्यों का गुणगान किया जाय।
उक्त बातें प्रदेश के मा0 राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने ’’चौरी-चौरा शताब्दी शुभारंभ समारोह’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद उद्यान परासी दूबे में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि देश को आजादी काफी त्याग व बलिदान से मिली है, जिसे अक्षूण्य बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से एक बेटा अपने मॉ के दूध का कर्ज अदा नहीं कर सकता, उसी प्रकार से देश को आजाद कराने वाले वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान का कर्ज हम अदा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गोरखपुर जिले में 04 फरवरी, 1922 को चौरी-चौरा नामक गांव में एक पुलिस चौकी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने विरोध के रूप में आग के हवाले किया था। वह स्वतंत्रता संग्राम की चिनगारी सभी हिस्सों में फैली और नागरिकों में नई चेतना जागृत कराकर देश को आजाद कराने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ’’चौरी-चौरा शताब्दी समारोह’’ का शुभारंभ मा0 मंत्री जी ने शहीद उद्यान परासी दूबे में सोनभद्र जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गौरव स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माल्यार्पण कर व अंग वस्त्रम् प्रदान करके सम्मानित किया। ’’चौरी-चौरा शताब्दी शुभारंभ समारोह’’ से वर्चुअल रूप से देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश की मा0 राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जुड़ें रहें। ’’चौरी-चौरा शताब्दी शुभारंभ समारोह’’ के मुख्य अतिथि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया। चौरी-चौरा थीम सॉग पर राष्ट्रीय वन्दे मातरम का गायन किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल रूप से चौरी-चौरा पर आधारित 5 रूपये का भारतीय डाक टिकट का भी विमोचन किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके कृत्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए ‘‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास‘‘ पर जोर दिया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत देश भारत ही नही पूरे विश्व में जो अग्रणी स्थिति में हो रहा है, उसका श्रेय भारत के वीर सपूतों को है।
मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए शहीद उद्यान परासी दूबे के सुन्दरीकरण के लिए शहीद स्मृति द्वार व मुख्य सड़क से शहीद उद्यान परासी दूबे तक उत्कृष्ट स्टीमेट की सड़क बनाये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीद उद्यान जो अमर शहीद पण्डित महादेव चौबे की कर्मस्थली/मंत्रणा स्थली रही है। यह स्थल प्रेरणा का स्थल है, यहां पर नागरिकों को देश के अमर शहीदों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित करने व त्याग व बलिदान के प्रति जागरूक होने की स्थली है। मा0 राज्य मंत्री जी ने कहा कि सोनभद्र जिले के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घरों पर उनके नाम व उनके कृत्यों का प्रदर्शन कराया जाय, साथ ही विचार गोष्ठी के माध्यम से अमर शहीदों के प्रति सम्मान प्रदर्शित किये जायें। उन्होंने कहा कि वास्तव में सोनभद्र जिला का इतिहास स्वतंत्रता संग्राम के लिए काफी संघर्षपूर्ण रहा है। इन अमर शहीदों के प्रति विविध प्रकार के आयोजन करके नागरिकों में राष्ट्रीय एकता व देश की अखण्डता को मजबूत करने के लिए ’’चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’’ पूरा एक साल मनाया जाय। उन्होंने कहा कि स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों के घरों को सायंकाल प्रकाशमान किया जाय और उनके त्याग व बलिदानों के प्रति नागरिको को जागरूक किया जाय।

शहीद उद्यान परासी दूबे में आयोजित ’’चौरी-चौरा शताब्दी शुभारंभ समारोह’’ को मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी के अलावा मा0 विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अजीत चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री सत्यनारायण पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री कुलदीप पटेल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनगण, श्री विजय शंकर चतुर्वेदी, गणमान्यजन आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री भोलानाथ मिश्रा ने किया और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, गणमान्यजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, प्रबुद्धजनों व आम नागरिकों के प्रति जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन स्वास्थ्य केन्द्र लगाकर आने वाले नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया और शासन द्वारा भेजी गयी बड़ी एलईडी वैन द्वारा मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण के माध्यम चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के प्रति उपस्थित जन समूह को जागरूक किया गया।
जिला स्तरीय शहीद उद्यान परासी दूबे में आयोजित ’’चौरी-चौरा शताब्दी शुभारंभ समारोह’’ में मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी के अलावा जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा, मा0 विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अजीत चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री सत्यनारायण पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री कुलदीप पटेल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनगण, अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय, तहसीदार श्री बी0के0 वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नेम सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राकेश तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, श्री विजय शंकर चतुर्वेदी, श्री चन्द्रकान्त शर्मा, श्री धर्मवीर तिवारी, गणमान्यजन व आम नागरिकगण मौजूद रहें।
————————————————-
जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनहित में निःशुल्क प्रकाशन हेतु प्रसारित-द्वारा-नेसार अहमद।
दिनांक 04 फरवरी, 2021-(1111-875-80 (17)
फोटो कैप्शन :- 01 व 01-1-शहीद उद्यान परासी दूबे में आयोजित जिला स्तरीय ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह‘‘ को दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी।
——————————–
02 व 02-1-शहीद उद्यान परासी दूबे में आयोजित जिला स्तरीय ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह‘‘ के मौके पर गौरव स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी।
——————————-
03, 03-1,03-2 व 03–शहीद उद्यान परासी दूबे में आयोजित जिला स्तरीय ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह‘‘ के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मानित करते हुए मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी।
—————————-
04 व 04-1-शहीद उद्यान परासी दूबे में आयोजित जिला स्तरीय ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह‘‘ में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी।
——————————
05, 05-1 व 05-2-शहीद उद्यान परासी दूबे में आयोजित जिला स्तरीय ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह‘‘ के मौके पर वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत गाते हुए मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी।
——————————-
06 व 06-1-शहीद उद्यान परासी दूबे में आयोजित जिला स्तरीय ‘‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह‘‘ के अवसर पर सजीव प्रसारण के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुनते हुए मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, जिलाधिकारी, व जनप्रतिनिधिगण व जन समूह।

Translate »