छात्र संघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी छात्रसंघ नामांकन 12 फरवरी एवं मतदान 22 फरवरी को

ओबरा (सतीश चौबे)

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में छात्र संघ निर्वाचन 2020-21 की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई।जिसमें बताया गया कि 12 फरवरी को नामाँकन पत्र जमा किया जायेगा एवं 22 फरवरी को मतदान एवं चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र संघ संरक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक पद हेतु नामाँकन पत्रों की बिक्री 10 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक, नामाँकन पत्र जमा करने की तिथि 12 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक,नामाँकन पत्र जांच करने की तिथि 13 फरवरी पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 4 बजे तक,बैध नामाँकन पत्रों की घोषणा 13 फरवरी को अपराहन 4 बजे के बाद, नामाँकन पत्रों की वापसी 17 फरवरी को पूर्वाहन 10 बजे से 1 बजे तक,प्रत्याशियों के नामो की अंतिम सूची 17 फरवरी अपराहन 4 बजे के बाद,प्रत्याशी योग्यता एवं परिचय सभा 18 फरवरी पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक,मतदान की तिथि 22 फरवरी को प्रातः 8 बजे से अपराहन के 1 बजे तक एवं मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 22 फरवरी को अपराहन 2.30 बजे से परिणाम आने तक महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न होगी।साथ ही डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के प्रत्येक पद के चुनाव मतपत्र में उपर्युक्त में से कोई नहीं NOTA का विकल्प उल्लिखित होगा एवं अधिसूचना जारी होने के साथ ही महाविद्यालय परिसर में चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी।दिनांक 6 फरवरी तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को ही मतदान का अधिकार होगा मतदान करने हेतु विद्यार्थियों को ग्रीन कार्ड लाना अनिवार्य होगा एवं बिना ग्रीन कार्ड के किसी भी दशा में मतदान करना संभव नहीं होगा। साथ ही यदि उपर्युक्त तिथि के बीच विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा की तिथि प्रकाशित होती है तो निर्वाचन की तिथि को आगे बढ़ाया जाएगा।प्रत्येक छात्र छात्रा व प्रत्याशियों को मास्क पहन कर महाविद्यालय में आना अनिवार्य होगा व कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

Translate »