बाल भवन के बच्चों ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आनंद उठाया

शक्तिनगर सोनभद्र। एनटीपीसी-सिंगरौली के आवासीय परिसर में वनिता समाज द्वारा संचालित बाल भवन के बच्चों ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का जम कर लुफ्त उठाया । इस कार्यक्रम में खास तौर पर श्रीमती श्रीलक्ष्मी श्रीनिवासन उपाध्यक्षा वनिता समाज उपस्थित रही , उनके आयोजन स्थल पर पहुॅचने पर बाल सदस्यों ने बाल भवन संचालन समिति की सचिव श्रीमती वन्दना यादव तथा समिति के पदाधिकारी महिलाओं के साथ पुष्प गुच्छ भेट कर उनका आत्मीय स्वागत किया । श्रीमती श्रीनिवासन ने माता निर्मला के चित्र पर पुष्पार्चन कर वार्षिक खेल प्रतियोगिता का औचारिक शुभांरभ किया।

इस मौके पर उपस्थित वनिता समाज तथा बाल भवन संचालन समिति की पदाधिकारियों ने स्वयं तथा नन्हें-मुन्ने बच्चों से सहजयोग का अभ्यास कराया तदउपरान्त बच्चों की रूचि के अनुसार लम्बी दौड़, उंची कूद, लेमन रेस, मेढ़क दौड जैसे तमाम खेल खेलाये गये ग्लास पिरामिड की प्रतियोगिता करायी गयी जो बहुत पंसद की गयी । उपाध्यक्षा वनिता समाज ने बच्चों के साथ केक काट कर बच्चों का उत्साहवर्द्धन बढ़ाया।

बाल भवन की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मौके पर भारी संख्या में बच्चों के माता-पिता तथा उनके छोटे-बड़े भाई-बहन खेल परिसर में उपस्थित रहे उनकी उपस्थिति ने आयोजन स्थल को मेले मेला जैसे माहौल में तब्दील कर दिया, जो देखते ही बनता था । कार्यक्रम के अंतिम सोपान पर उपाध्यक्षा वनिता समाज वनिता ने समाज कार्यकारिणी की सदस्याओं के साथ पुरस्कार वितरण कर समापन की घोषणा की । कार्यक्रम का संचालन तथा आभार ज्ञापन श्रीमती वंदना यादव ,सचिव बाल भवन द्वारा किया गया ।

Translate »